Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। पटना स्थित राजद कार्यालय में हुए इस आयोजन में पूरा लालू परिवार – राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव – उनके साथ मौजूद रहा।
नामांकन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का भारी जमावड़ा देखने को मिला। “लालू यादव जिंदाबाद” के नारों से कार्यालय का माहौल पूरी तरह जोश से भर गया।
अब तक लालू यादव के खिलाफ किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया है, जिससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि वे एक बार फिर से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे। पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा 5 जुलाई को की जाएगी, जो लालू यादव का जन्मदिन भी है। इस दिन को राजद “लालू सम्मान दिवस” के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है।
हालांकि इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अनुपस्थिति ने सियासी गलियारों में अटकलों को हवा दे दी है। तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह के बीच मतभेद की खबरें पहले से ही चर्चा में थीं। ऐसे में उनकी गैरहाजिरी को राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि लालू यादव ही पार्टी के अगले अध्यक्ष होंगे। अब सबकी नजरें 5 जुलाई पर टिकी हैं, जब इसकी औपचारिक पुष्टि की जाएगी।