Ranchi News : जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का समापन 3 जुलाई 2025 को सीएम एक्सीलेंस स्कूल, बरियातू के मैदान में धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर जिले भर से चयनित प्रतिभाशाली छात्र-खिलाड़ियों ने अपने फुटबॉल कौशल से दर्शकों और अधिकारियों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में राँची के विभिन्न प्रखंडों से आई टीमों ने हिस्सा लिया और कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतिभागियों के खेल में अनुशासन, ऊर्जा और टीम भावना साफ झलक रही थी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री राज ने कहा, “सुब्रतो कप जैसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को समान अवसर देती हैं। इससे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास होता है।”
वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा, “खेल जीवन में अनुशासन, सहयोग और परिश्रम की भावना लाते हैं। यह मंच हमारे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का द्वार खोलता है।”
कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन के अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।