Ranchi News: रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में बीती रात अराजकता का माहौल देखने को मिला, जब करीब 250 ग्रामीणों की भीड़ ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया। मामला महादानी मैदान के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजा विवाद था। जानकारी के अनुसार, एक पक्ष ने बिना प्रशासनिक अनुमति के जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोक दिया।
इसी बात से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में बेड़ो थाना पहुंच गए और पुलिस से बहस करने लगे। देखते ही देखते भीड़ ने थाना परिसर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। इस दौरान थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान घायल हो गए।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर सीओ प्रताप मिंज पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर उचित कार्रवाई की जाएगी। उनके समझाने पर भीड़ धीरे-धीरे शांत हो गई और लौट गई। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।