Entertainment News: हरियाणवी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता उत्तर कुमार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रेप केस में पहले से जमानत पर चल रहे उत्तर कुमार के खिलाफ अब एक नई एफआईआर दर्ज हुई है। यह शिकायत उस वकील ने दर्ज कराई है, जो दुष्कर्म पीड़िता की ओर से केस लड़ रही हैं। वकील का कहना है कि उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर गंदी भाषा वाले वीडियो फैलाए जा रहे हैं।
यूट्यूब पर पोस्ट हुआ आपत्तिजनक वीडियो
वकील ने आरोप लगाया कि 7 नवंबर को जब वह पीड़िता के साथ कोर्ट में पेश हुईं, उसके अगले ही दिन यूट्यूब पर एक महिला के जरिए आपत्तिजनक वीडियो डलवाया गया। वकील के मुताबिक उस वीडियो में उनके साथ-साथ उनकी छोटी बच्ची तक के बारे में अपशब्द कहे गए। उन्होंने दावा किया कि ये वीडियो उत्तर कुमार की तरफ से ही बनवाया गया, ताकि उन पर दबाव बनाया जा सके और केस छोड़ने के लिए मजबूर किया जाए।
एफआईआर में लगाए गंभीर आरोप
गाजियाबाद के कविनगर थाने में दर्ज एफआईआर में वकील ने लिखा है कि उन्हें लगातार अलग-अलग तरीकों से परेशान किया जा रहा है। उन्हें फोन पर धमकियां मिल रही हैं, गालियां दी जा रही हैं और केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वकील ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है और उन्हें आशंका है कि किसी दिन उन पर हमला भी करवाया जा सकता है।
पहले से चल रहा है दुष्कर्म का मामला
गौरतलब है कि उत्तर कुमार पर शालीमार गार्डन की रहने वाली युवती ने जून 2025 में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप था कि शादी का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। सितंबर में पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। अब नए मामले के बाद उनकी कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
पुलिस ने ताज़ा शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और यूट्यूब वीडियो की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है।



