Gumla News: गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र खेतली पंचायत के राताशिली गांव में रविवार की सुबह ग्रामीणों और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा अवैध मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है। इस दौरान एक बोलेरो वाहन से तीन मवेशी बरामद किए गए और दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला था कि एक बोलेरो से अवैध रूप से मवेशी ले जाए जा रहे हैं।

इसके बाद जैरागी और डुमरडार इलाके में ग्रामीणों ने बोलेरो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। इसके बाद ग्रामीणों और प्रशासनिक दल ने पीछा किया और आखिरकार खेतली पंचायत के राताशैली गांव में बोलेरो को पकड़ लिया। पकड़े गए बोलेरो का नंबर JH 07D 8428 है। बोलेरो की तलाशी के दौरान उसमें क्रूरतापूर्वक तीन मवेशी ठूंसकर रखे गए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान याकूब खान और मसूद खान के रूप में हुई है। इस पूरे ऑपरेशन में ग्रामीणों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही।
पंचायत के मुखिया जवाहर कवर और अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया। बताया गया है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्रवाई में प्रशासन का साथ दिया। बोलेरो और मवेशियों को जब्त कर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
–आदित्य कुमार
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

