Jharkhand News: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित आजादनगर रोड नंबर तीन के जाहिद अपार्टमेंट में दो फ्लैटों में हुई लाखों रुपये की चोरी से हड़कंप मच गया है। सोमवार को सामने आई इस वारदात में फ्लैट नंबर 301 और 401 को चोरों ने निशाना बनाया। दोनों घरों से सोने के गहने और नकदी चोरी कर ली गई।
प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि चोरी से तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के समय दोनों फ्लैटों में रहने वाली महिलाएं अपने काम से बाहर थीं, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने आराम से वारदात को अंजाम दिया।
फ्लैट नंबर 301 में रहने वाली शाहिस्ता, जो टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में कार्यरत हैं, जब ड्यूटी के बाद घर लौटीं तो उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और कीमती वस्तुएं गायब हैं। फ्लैट नंबर 401 में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिली।
चोरों ने फ्लैट नंबर 402 का ताला तोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वे उसमें सफल नहीं हो सके। हैरानी की बात यह है कि अपार्टमेंट में दो गार्ड तैनात हैं – एक सुबह और एक शाम की ड्यूटी पर – लेकिन किसी संदिग्ध के आने-जाने की जानकारी गार्ड्स को नहीं है।
इससे संभावना जताई जा रही है कि घटना में किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत हो सकती है। पुलिस एक डिलीवरी बॉय से भी पूछताछ कर रही है, जो घटना के समय बिल्डिंग में आया था।
स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जताई है कि अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जबकि हर महीने मेंटेनेंस शुल्क वसूला जाता है।
मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच जारी है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।