India News: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में गुरुवार देर रात तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता राजू दे को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना झिनाईडांगा बाजार इलाके की है, जहां पर बाइक सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल राजू दे को तुरंत कूचबिहार शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
राजू दे, कूचबिहार-2 पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष हैं और इलाके में एक सक्रिय तृणमूल नेता के रूप में जाने जाते हैं। घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव फैल गया है। शुक्रवार सुबह से ही TMC कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया और पूरे दिन आंदोलन का ऐलान किया।
इस हमले को लेकर तृणमूल ने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक ने दावा किया कि हमलावर जिस कार से आए थे, वह कूचबिहार उत्तर के भाजपा विधायक सुकुमार रॉय की है। पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है और जांच में जुटी है।
हालांकि, भाजपा विधायक सुकुमार रॉय ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि राजू दे पहले से ही असामाजिक गतिविधियों में शामिल था और इसी वजह से उसे निशाना बनाया गया।
फिलहाल पुंडीबाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस राजनीतिक एंगल के साथ-साथ आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है।