Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने चार थानों के थानाध्यक्षों का तबादला कर नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। नगर थाना में तैनात एसएचओ विजय कुमार को अब रक्सौल थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, नगर थाना की कमान अब राजीव कुमार को दी गई है, जो इससे पहले पकड़ीदयाल थाना में प्रभारी थे।
इसके अतिरिक्त, 2009 बैच के इंस्पेक्टर अशोक साह को पकड़ीदयाल थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वे अब तक नगर थाना में अनुसंधान विभाग देख रहे थे। साथ ही, 2019 बैच के सब-इंस्पेक्टर विकास आनंद को अपर थाना जितना से स्थानांतरित कर बीजधारी थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एसपी ने सभी नए थानेदारों को अगले 24 घंटे के भीतर अपने नए कार्यस्थल पर योगदान देने का निर्देश जारी किया है।
इधर, शहरी क्षेत्र में शराब की होम डिलीवरी की शिकायतों के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। एसपी को मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के कई इलाकों में अवैध शराब की आपूर्ति हो रही है, लेकिन थानों की ओर से संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जा रही। इसे लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सख्त रवैया अपनाते हुए चेतावनी दी है कि अगर थानेदार सक्रिय नहीं हुए तो कार्रवाई तय है।
उन्होंने साफ कहा है कि शराब तस्करी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे गंभीरता से इन मामलों की निरंतर निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित करें।