Ranchi News : रांची जिला प्रशासन द्वारा चौकीदार भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच व दौड़ परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 24 मई, 25 मई और 26 मई 2025 को बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव, रांची में आयोजित की जाएगी। शारीरिक जांच परीक्षा प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से प्रारंभ होगी, जबकि रिपोर्टिंग का समय सुबह 5:00 बजे और रजिस्ट्रेशन सुबह 5:15 बजे से किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए क्रमांकवार समय सारणी और पात्र अभ्यर्थियों की सूची रांची जिला की आधिकारिक वेबसाइट https://ranchi.nic.in/ पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही, सभी पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
अभ्यर्थी https://ranchi.nic.in/ या सीधे लिंक https://admitcards.iroams.com/ranchiadmitcards/index.php पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरना होगा।
जिला प्रशासन ने इस बार अभ्यर्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए एक अहम कदम उठाया है। दूर-दराज के प्रखंडों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए खेलगांव परिसर में निःशुल्क रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा परीक्षा की तिथि से एक दिन पूर्व रात्रि में उपलब्ध रहेगी। हालांकि, भोजन आदि की व्यवस्था अभ्यर्थियों को स्वयं करनी होगी।
यह पहल उन अभ्यर्थियों के लिए राहत लेकर आई है जो लंबे सफर तय कर परीक्षा में शामिल होने के लिए आते हैं। जिला प्रशासन ने परीक्षा के निष्पक्ष और सुव्यवस्थित संचालन के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय से पहले रिपोर्टिंग स्थल पर पहुंचें और परीक्षा से संबंधित सभी दस्तावेज अपने साथ रखें। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को गंभीरता से लिया जाएगा।

