Ranchi News: सिल्ली प्रखंड के कोचो पंचायत स्थित मारदू गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक बाघ को गांव में घूमते देखा। बाघ एक ग्रामीण के घर में घुस गया। इस घटना से पूरे गांव में डर का माहौल फैल गया।
स्थानीय निवासी पुरंदर महतो ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत घर के बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और वन विभाग को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने तत्काल क्षेत्र को खाली कर दिया और सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बाघ को सुरक्षित पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। इस घटना से क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही को लेकर चिंता जताई जा रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now