Ranchi : राजधानी के समाहरणालय बी ब्लॉक में सुरक्षा को लेकर गंभीर चूक सामने आई है। भवन में लगे लगभग सभी ड्राय केमिकल पाउडर अग्निशामक (Dry Chemical Powder Fire Extinguisher) 15 मार्च 2025 को ही एक्सपायर हो चुके हैं और अब तक इन्हें बदला नहीं गया है। हैरानी की बात यह है कि इस ओर ना तो यहां बैठने वाले उच्च अधिकारियों का ध्यान गया है और ना ही प्रशासनिक कर्मियों का। सब अपने-अपने काम में ऐसे व्यस्त हैं, मानो देश की पूरी व्यवस्था उनके कंधों पर टिकी हो।
इस भवन में रोजाना हजारों लोग किसी ना किसी काम से आते हैं। इनमें ग्रामीणों से लेकर अधिवक्ताओं तक की बड़ी संख्या होती है। इतना ही नहीं, यहां SDO, SSP और DTO जैसे अति महत्वपूर्ण कार्यालय भी स्थित हैं, जिनमें लाखों की संख्या में महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद हैं। ऐसे में यदि किसी कारण से यहां आग लगती है, तो अग्निशामकों के निष्क्रिय होने से हालात भयावह हो सकते हैं।
6 महीने से निष्क्रिय अग्निशामक
जानकारी के अनुसार, इन अग्निशामकों को 16 मार्च 2024 को इंस्टॉल किया गया था, जिनकी वैधता 15 मार्च 2025 तक थी। अब इसे छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन न तो इनकी सर्विसिंग कराई गई, और न ही इन्हें बदला गया। यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को खुला निमंत्रण दे रही है।
कैसे काम करता है अग्निशामक
Dry Chemical Powder Fire Extinguisher आग बुझाने के लिए मोनोअमोनियम फॉस्फेट जैसे रासायनिक चूर्णों का उपयोग करता है। यह चूर्ण जलते ईंधन पर एक परत चढ़ा देता है और आग की रासायनिक प्रतिक्रिया को रोक देता है। यह उपकरण वर्ग A (कागज़, लकड़ी), वर्ग B (ज्वलनशील तरल), वर्ग C (विद्युत आग) पर प्रभावी होता है। कुछ विशेष प्रकार के अग्निशामक वर्ग D (धातु की आग) से भी निपट सकते हैं।
खतरे की ओर इशारा
- पुनः प्रज्वलन की आशंका- हवा में एक्सपायर ड्राय केमिकल पाउडर अग्निशामक का बिखराव आग को दोबारा भड़का सकता है।
- स्वास्थ्य पर प्रभाव- एक्सपायर ड्राय केमिकल पाउडर अग्निशामक सांस के जरिए अंदर जाने पर श्वसन तंत्र को प्रभावित कर सकता है।
- सफाई में दिक्कत- आग बुझने के बाद एक्सपायर ड्राय केमिकल पाउडर अग्निशामक के अवशेष की सफाई बेहद मुश्किल होती है।
महत्वपूर्ण सवाल
- क्या लाखों की संपत्ति और हजारों लोगों की जान यूं ही दांव पर रहेगी?
- क्यों छह महीने से किसी अधिकारी ने यह निरीक्षण नहीं किया?
- क्या भवन में सुरक्षा मानकों की वार्षिक समीक्षा भी सिर्फ औपचारिकता भर है?
समय है जागने का
इस विषय पर तत्काल कार्रवाई न की गई तो एक छोटी सी चूक, विनाशकारी हादसे में बदल सकती है। संबंधित विभागों को चाहिए कि वे सभी सरकारी कार्यालयों में अग्निशमन उपकरणों की स्थिति की जांच कराएं और एक्सपायर्ड उपकरणों को तुरंत बदलें। यह सिर्फ एक प्रशासनिक चूक नहीं, जन सुरक्षा की सीधी अनदेखी है। अब इंतजार किसी हादसे का नहीं, एक्शन का होना चाहिए।


कैसे काम करता है
महत्वपूर्ण सवाल