Bihar News: पूर्णिया जिले के भवानीपुर में पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब कारोबार पर करारा प्रहार किया है। कुख्यात शराब तस्कर राजीव साह के पुत्र सुजीत कुमार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सोनदीप पंचायत के धत्ताटोला में राजीव साह के घर में शराब की अवैध भंडारण की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद अवर निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही दो लोग मौके से भागने लगे, जिनमें से एक सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी के दौरान पुलिस को विभिन्न ब्रांडों की बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली। आरोपी सुजीत को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी भवानीपुर थाना पुलिस ने सुजीत और उसके भाई अजीत के घर से अवैध शराब बरामद की थी। साथ ही, राजीव साह की पत्नी वीणा देवी के नाम पर रजिस्टर्ड ट्रक से भी शराब जब्त की गई थी। भवानीपुर पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में सक्रिय शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार जारी है।