---Advertisement---

---Advertisement---

भारतीय वायु सेवा का पहला एयर शो आज, जिला प्रशासन तैयार, सुबह 8:30 बजे तक स्थान ग्रहण

---Advertisement---

रांची। भारतीय वायु सेवा (INDIAN AIR FORCE) द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर एयर शो (AIR SHOW) का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय वायुसेना की जानकारी देने के साथ-साथ भविष्य में वायु सेवा में अपनी सेवा देने के लिए प्रेरित करना है। यह बातें उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कही। वह 18 अप्रैल 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में यह एयर शो (AIR SHOW) होगा। एंट्री निःशुल्क है। इसेे ज्यादा से ज्यादा लोग देखने आएं। उन्हाेंने कहा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी सुनिश्चित की गई है। इस दौरान डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहित सूर्यकिरण ऐयरोबेटिक टीम के डिप्टी लीडर सिधेश कार्तिक, सीनियर इंजीनियरिंग ऑफिसर अभिमन्यू त्यागी, दिवाकर शर्मा, गौरव पटेल एवं कमेंटेटर सह प्रशासक कंवल संधू उपस्थित थे।

एयर शो के लिए सभी स्कूलों को आमंत्रण

उपायुक्त ने कहा इस शाे कोेे वायु सेवा प्रमुख भी देखेंगे। इस एयर शो के लिए CM School of Excellence की छात्राओं के साथ-साथ जिला के सभी स्कूलों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि बच्चे शो का आनंद उठा सकें एवं प्रेरणा प्राप्त कर सकें। जिला प्रशासन द्वारा PVTG Family को भी आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम स्थल में खाने का सामान नहीं लाने की अपील

उपायुक्त ने शो देखने आने वाले लोगों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपील करते हुए कहा है कि कार्यक्रम स्थल में किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ लेकर नहीं आएं। इससे व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि सुबह 8:30 बजे तक सभी अपना स्थान अवश्य ग्रहण कर लें।

कार्यक्रम स्थल में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

भारतीय वायु सेवा (INDIAN AIR FORCE) के एयर शो (AIR SHOW) को लेकर कार्यक्रम स्थल आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि क्राउड मैनेजमेंट के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक प्रतिनियुक्ति की गई है। यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

रांची में पहली बार तिरंगे को आसमान पर लहराते देखेंगे लोग

एयर शो के दौरान सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम आसमान में मनोहर एवं हैरतअंगेज कारनामे दिखाएगी। टीम की कमेंटेटर और प्रशासक कंवल संधू ने बताया कि लोग रांची के आसमान में विमान द्वारा तिरंगे को लहराते देख सकेंगे। शो दो भागों में बंटा है। पहले भाग में 9 विमान एक साथ उड़ान भरेंगे। भारतीय वायु सेवा के ये विमान 5 मीटर की दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ उड़ान भरते नजर आएंगे। दूसरे भाग में सभी 9 विमान अलग-अलग दिशाओं से अपनी गति और अनुशासन का प्रमाण देते हुए अलग-अलग आकृतियां आसमान में बनाएंगे। इसके अलावा विमान उलटी उड़ान भरते भी नजर आएंगे। उन्होंने बताया टीम के पायलट भारतीय वायु सेवा के बेहतरीन फाइटर पायलट हैं। टीम ने 6 महीने कठिन परिश्रम कर अपनी तैयारी पूरी की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रांची के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा और शो कामयाब होगा। उन्होंने बताया शो का उद्देश्य युवा एवं बच्चों को उत्साहित करना है कि वह भविष्य में इंडियन आर्म्ड एयर फोर्स जॉइन करें और देश सेवा में अपना योगदान दें।

विदेशों में भी सूर्य किरण का जलवा

सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम अपनी स्थापना के बाद अब तक अनेकों एयर शो किए हैं। विदेश में भी टीम द्वारा शो किया गया है। दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन में टीम द्वारा आसमान में करतब दिखाए गए हैं। टीम ने कहा उनका उद्देश्य पूरी दुनिया में भारतीय वायु सेवा की कार्य कुशलता और अनुशासन का प्रमाण देना है।

9 बजे से सीधा प्रसारण

Jhargov.tv पर इस शो का सीधा प्रसारण सुबह 9 बजे से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त YouTube के https://youtube.com/live/tOkbdDrbOk0?feature=shared इस लिंक पर भी प्रसारण होगा।

प्रसारण Jhargov.tv के YouTube, Facebook, Twitter, App सभी जगह एक साथ प्रसारण।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post