Ramgarh News : झारखंड के जननायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में विशेष दृश्य देखने को मिला। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी नेमरा गांव पहुंचे और स्वर्गीय शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं। रेवंत रेड्डी ने दुख की इस घड़ी में हेमंत सोरेन को धैर्य बनाए रखने की हिम्मत दी और कहा कि शिबू सोरेन जैसे नेताओं का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा और भावुकता का माहौल देखने को मिला। दूर-दराज से आए राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी दिशोम गुरु को नमन किया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

