हिंदी में तारीख और समय
Advertisement

Ranchi News: झारखंड पुलिस को आखिरकार स्थायी नेतृत्व मिल गया है। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर 1994 बैच की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक (DGP) के पद पर नियमित रूप से नियुक्त कर दिया है। अब वे सिर्फ प्रभारी नहीं, बल्कि पूर्णकालिक DGP के रूप में झारखंड पुलिस की कमान संभालेंगी।

राज्यपाल के आदेश से मिली जिम्मेदारी

अब तक प्रभारी DGP के तौर पर कार्य कर रहीं तदाशा मिश्रा को यह जिम्मेदारी राज्यपाल के आदेश के बाद सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति DGP चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2025 के तहत की गई है। 29 दिसंबर 2025 को नियमावली में हुए संशोधन के बाद गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने औपचारिक अधिसूचना जारी की।

आदेश में स्पष्ट हुआ पूर्णकालिक पद

सरकार के अवर सचिव अजीत कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि तदाशा मिश्रा की नियुक्ति पूर्णकालिक DGP के रूप में की गई है। इससे पहले वे प्रभारी रहते हुए भी पुलिस प्रशासन को सक्रिय रूप से दिशा दे रही थीं।

सख्त फैसले और संवेदनशील सोच

पुलिस महकमे में तदाशा मिश्रा को एक अनुशासित और सख्त अधिकारी के साथ-साथ संवेदनशील प्रशासक के रूप में जाना जाता है। प्रभारी DGP रहते हुए उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में निगरानी बढ़ाई और फील्ड स्तर पर अफसरों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया।

इस खबर को भी पढ़ें : DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार लेते ही ऐसा बयान जिसने सबको चौंका दिया?

साल के अंत में लिया गया यह फैसला झारखंड पुलिस के लिए स्थिरता और निरंतरता का संकेत माना जा रहा है। सरकार और पुलिस विभाग को उम्मीद है कि नए साल में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कामकाज को नई गति मिलेगी।

इस खबर को भी पढ़ें : DGP की रेस में ये 3 IPS सबसे आगे; नई नियमावली से होगा चयन

Share.
Exit mobile version