Ranchi : शहर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित, प्लास्टिक मुक्त और जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने की। बैठक में शहर की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए नियमों के सख्त अनुपालन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
उप प्रशासक ने कहा कि शहर में अवैध अतिक्रमण, गंदगी, यातायात जाम और प्लास्टिक प्रदूषण जैसी समस्याओं से निपटने के लिए अब सख्त और चरणबद्ध कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानों और संरचनाओं पर अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करते हुए कचरा फेंकने, निर्माण एवं विध्वंस (C&D) वेस्ट के अवैध डंपिंग पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए।
नववर्ष को देखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए Left Free Road व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने को कहा गया।
बैठक में अवैध होर्डिंग और बैनर हटाने, अनधिकृत पार्किंग वसूली पर रोक लगाने तथा बिना अनुमति लगाए गए पोस्टर-पम्पलेट हटाने के निर्देश भी दिए गए। उप प्रशासक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर किसी भी स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ने सभी नागरिकों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और संस्थानों से शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।




