World News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शनिवार को हुई मुलाकात की अहम जानकारियां लापरवाही के चलते लीक हो गईं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक से पहले तैयार किए गए सीक्रेट दस्तावेज अलास्का के फोर-स्टार होटल कैप्टेन कुक के प्रिंटर पर ही छूट गए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक इन कागज़ों में दोनों नेताओं के लंच मेन्यू का ब्योरा था। इसमें मीट के टुकड़ों के साथ ब्रैंडी, पिपरकॉर्न सॉस, सलाद, आलू की मलाईदार डिश, भुनी शतावरी और रूस के आर्कटिक सागर की खास मछली शामिल थी। हालांकि चर्चा के बाद दोनों नेताओं ने लंच नहीं किया। इसके साथ ही इन कागजों में बोर्डरूम स्टाइल सीटिंग अरेंजमेंट, मीटिंग में मौजूद रहने वाले अधिकारियों की सूची और अमेरिकी डेलिगेशन को सलाह भी लिखी थी कि वे पुतिन को “पू-टिह्न” उच्चारण से संबोधित करें। यही नहीं इन दस्तावेज़ों में यह भी दर्ज था कि ट्रंप पुतिन को बाज की आकृति वाला मोमेंटो भेंट करेंगे। लेकिन यह तोहफा वास्तव में दिया गया या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
ट्रंप–पुतिन मुलाकात से जुड़ी गोपनीय तैयारियों का यूं लीक होना अमेरिकी प्रशासन की सुरक्षा और प्रबंधन पर सवाल खड़े करता है। वहीं, गिफ्ट का रहस्य और जेलेंस्की की ट्रंप से मुलाकात ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति को और दिलचस्प बना दिया है।
जेलेंस्की की प्रतिक्रिया
इस मुलाकात के कुछ घंटों बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप से लंबी बातचीत की। जेलेंस्की सोमवार को वाशिंगटन में ट्रंप से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हत्या और युद्ध समाप्त करने पर चर्चा करेंगे। वहीं, ट्रंप ने बयान दिया, कि युद्ध खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका सिर्फ युद्धविराम नहीं, बल्कि समग्र शांति समझौता है।