New Delhi : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। संसद भवन में हुए इस नामांकन कार्यक्रम में एनडीए ने अपनी एकजुटता और राजनीतिक शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।
नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राधाकृष्णन की ओर से कुल 4 सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी पहले सेट के प्रस्तावक रहे।
राधाकृष्णन लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े रहे हैं और संगठन में उनकी छवि एक ईमानदार, सशक्त और विचारधारा के प्रति समर्पित नेता की रही है। दक्षिण भारत से आने वाले राधाकृष्णन की उम्मीदवारी को भाजपा और एनडीए रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मान रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी उम्मीदवारी न केवल दक्षिण भारत में राजनीतिक संदेश देने वाली है, बल्कि संगठन की मजबूती को भी प्रदर्शित करेगी।
इस अवसर पर एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेताओं की मौजूदगी ने स्पष्ट संकेत दिया कि गठबंधन इस चुनाव में पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ खड़ा है। नामांकन के बाद राधाकृष्णन ने मीडिया से कहा कि उन्हें पार्टी और गठबंधन के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा विश्वास है और वे देश की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।

