Ranchi News : रांची स्थित श्री गुरुनानक सत्संग सभा के अनुषांगिक संगठन स्त्री सत्संग सभा की ओर से श्री गुरु हरगोबिंद साहब जी का प्रकाशोत्सव इस वर्ष 26 जून को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में 16 जून से 26 जून तक विशेष धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने शुक्रवार को जानकारी दी कि प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में हर दिन दोपहर 3:30 बजे से शाम 4:45 बजे तक श्रद्धालुओं द्वारा श्री सुखमणि साहिब का सामूहिक पाठ किया जाएगा। यह आयोजन आध्यात्मिक शांति और सामूहिक भक्ति भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से रखा गया है।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रांची के सिख समाज के लिए एक प्रमुख वार्षिक आयोजन है और हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें भाग लेते हैं। आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है और गुरुद्वारा परिसर को सजाने के साथ-साथ सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्रकाशोत्सव के मुख्य दिन विशेष कीर्तन दरबार और अरदास का आयोजन होगा, जिसमें नगर के प्रमुख रागी जत्थे और संगत भाग लेंगे। स्त्री सत्संग सभा ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर इस पावन आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।