Jharkhand News: रामगढ़ थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सुसाइड केस में आरोपित सोनाली कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार देर रात हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे की जांच के दौरान एक चार पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें सोनाली ने सीधे तौर पर रामगढ़ पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोनाली कुमारी, रांची रोड निवासी विमल कुमार सिंह की बेटी थी और रामगढ़ थाना कांड संख्या 383/24 में आरोपित थी। उस पर अपने बॉयफ्रेंड सौरभ सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। देव शंकर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके पुत्र सौरभ के साथ सोनाली का संबंध था, और सोनाली के व्यवहार से सौरभ डिप्रेशन में चला गया था। इसी मानसिक स्थिति में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की थी और सोनाली से भी कई बार बयान लिए गए थे। जांच के दौरान दो दिन पहले पुलिस ने सोनाली का मोबाइल जब्त किया था और वॉइस सैंपलिंग की प्रक्रिया की तैयारी चल रही थी। एफएसएल जांच की अनुमति भी मांगी गई थी। इससे पहले ही सोनाली ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
सुसाइड नोट में पुलिस जांच प्रक्रिया और दबाव को जिम्मेदार ठहराते हुए सोनाली ने खुद को मानसिक रूप से परेशान बताया है। इस मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है और पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

