Ranchi : राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में साेमवार की शाम एक साहसिक घटना देखने को मिली, जहां एक बहादुर युवक ने मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों का पीछा कर उनकी योजना नाकाम कर दी। घटना कडरू टीओपी के पास की है, जहां दो अपराधियों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया और बाइक से फरार होने लगे।

स्थानीय लोगों ने अपराधियों को भागते देखा तो शोर मचाया। इस बीच, पवन नामक युवक ने अपनी स्कूटी से अपराधियों का साहसिक पीछा शुरू किया। अपराधियों और पवन के बीच कुछ दूर जाकर हाथापाई भी हुई, जिसमें पवन ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों से छीना गया मोबाइल वापस अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधी पवन से किसी तरह खुद को छुड़ाकर हिंदपीढ़ी की दिशा में भाग निकले। भागने की जल्दबाजी में वे अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों द्वारा छोड़ी गई बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि बाइक के नंबर के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। वहीं, पवन की बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है और स्थानीय लोगों ने उसकी सराहना की है।

