Ramgarh News : भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस को सफलता मिली है। दो बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग की इस वारदात का खुलासा रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने किया है।
घटना के उद्भेदन के लिए बनी SIT ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, बाइक और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर हुई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए SIT का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार अन्य आपराधिक घटनाओं से भी जुड़े हो सकते हैं।
रामगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने संतोष जताया है और कहा है कि इससे अपराधियों में भय का माहौल बनेगा।