Ranchi News : झारखंड सरकार ने एक बार फिर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रविवार से बीज वितरण की शुरुआत कर दी है। इस अवसर पर रांची स्थित कृषि निदेशालय परिसर में बीज दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों के बीच बीज वितरण का शुभारंभ किया।
कृषि विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए खरीफ फसलों के लिए 80 हजार क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा है, जो पिछले दो वर्षों की तुलना में दोगुना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा सरकार किसानों से किए गए वादों को गंभीरता से निभा रही है और इसी उद्देश्य से बीज दिवस से ही राज्य भर में बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई है।
मंत्री ने कहा राज्य की प्रगति के लिए किसानों की जागरूकता बेहद जरूरी है। अगर किसान विभाग की योजनाओं की जानकारी रखें और सही प्रक्रिया अपनाएं, तो बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाएगी और राज्य का कृषि क्षेत्र आत्मनिर्भर बनेगा।
बीज वितरण पर विस्तार से बात करते हुए उन्होंने बताया कि विभाग किसानों को 50 से 100 प्रतिशत तक अनुदान पर बीज उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए जरूरी है कि किसान समय पर सही जानकारी प्राप्त करें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। मंत्री ने यह भी कहा कि गांव-गांव तक योजना की जानकारी पहुंचाना अब समय की मांग है।
वहीं, विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि बीज खरीद से जुड़ी प्रक्रिया में किसी के साथ भी ओटीपी साझा न करें, ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके। बीज वितरण की निगरानी के लिए प्रखंड स्तर पर मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है और ब्लॉक चेन तकनीक के जरिये पारदर्शी वितरण प्रणाली तैयार की गई है।
इसके अलावा, कृषि विभाग ने सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिए बिरसा पक्का चेक डैम योजना भी शुरू करने का फैसला लिया है। मंत्री ने किसानों से विज्ञान और तकनीक को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि उन्नत तकनीकों से कृषि क्षेत्र में पैदावार और मुनाफा दोनों बढ़ाया जा सकता है।

