Bhagalpur News : बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पैक्स में वर्षों से चले आ रहे वित्तीय अनियमितता और घोटाले के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बिहपुर से विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र ने प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय को आवेदन देकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
सोमवार को दिए गए आवेदन में विधायक ने आरोप लगाया कि बभनगामा पैक्स के अध्यक्ष मो. इमदाद खाँ बीते 15 वर्षों से अपने पद पर बने हुए हैं और उन्होंने समिति के कार्यों में लगातार तानाशाही रवैया अपनाया है। उनका आरोप है कि अध्यक्ष नियमित रूप से कोई बैठक नहीं बुलाते और समिति के कोष का दुरुपयोग करते हैं। बीते दस वर्षों से समिति का पैसा बैंक में जमा नहीं कर इसे अपने पास रख रहे हैं, जिससे समिति को भारी आर्थिक क्षति हुई है।
विधायक ने आरोप लगाया कि वर्ष 2014-15 में एनसीडीसी (राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम) द्वारा खाद्य उर्वरक के लिए भेजी गई दो लाख रुपये की राशि भी अभी तक अध्यक्ष के पास ही है। समिति के माध्यम से न तो कोई खाद वितरित किया गया और न ही उसका लेखा-जोखा दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, वर्ष 1995 में समिति द्वारा बनाए गए 100 एमटी के गोदाम का कर्ज अब तक बकाया है और एक भी किश्त का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही, अध्यक्ष द्वारा एक और गोदाम 14 लाख रुपये में लीज पर लेकर समिति पर अतिरिक्त कर्ज का बोझ डाला गया है। इससे समिति काली सूची में जाने की कगार पर पहुंच चुकी है।
विधायक का आरोप है कि अनाज वितरण के दौरान अध्यक्ष हर यूनिट से जबरन आधा किलो अनाज काट कर देते हैं और सरकार द्वारा दिए गए ट्रैक्टर से की गई जोताई और ढुलाई की सारी कमाई अपने पास रख लेते हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि अब तक कॉपरेटिव समिति की एक भी बैठक नहीं बुलाई गई है और आय-व्यय का कोई हिसाब नहीं दिया गया है। विधायक ने मांग की है कि इन तमाम गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।