Bihar News: “मानव शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान, छोड़कर अपने सारे काम, चलो 6 नवंबर को मतदान”—इन गगनभेदी नारों के साथ छपरा के इसुआपुर में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस अभियान का उद्देश्य था कि हर मतदाता 6 नवंबर को मत केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र को मजबूत बनाए।
रंगोली और मेहंदी से जगाई मतदान की अलख
शांति रमन प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, इसुआपुर की छात्राओं ने ईएलसी समन्वयक दिव्या कुमारी के नेतृत्व में गांव-गांव घूमकर घर-घर दस्तक दी। साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और अपील की कि सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
छात्राओं व महिलाओं ने रैली
अमनौर ब्लॉक के पीएम श्री उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय भागवतपुर समेत दर्जनों स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी रैलियों के जरिए मतदान को लेकर अलख जगाई। एकमा, पानापुर, मशरक, दरियापुर सहित कई क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अनूठा प्रयास किया। उन्होंने रंगोली सजाई और मेंहदी लगाकर “मतदान करें” संदेश हाथों पर लिखा, जिससे महिलाएं भी प्रेरित हुईं।
ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने चूल्हे-चौके से समय निकालकर जन-जन में मतदान करने की चेतना जगा दी। इस अभियान में शिक्षक, छात्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका—सबने उत्साह से भाग लिया।
मुख्य रूप से छात्राओं और महिलाओं द्वारा ईएलसी (इलेक्टर्स लिटरेसी क्लब) की सहभागिता से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया। महिलाओं को बताया गया कि एक वोट से भी बदलाव आ सकता है।
इस विविधतापूर्ण जागरूकता अभियान ने लोकतंत्र की मजबूती और नागरिक जिम्मेदारी को गांव-गांव तक पहुंचा दिया। अभियान की सफलता को देखकर जनता में चुनावी जागरूकता का नया जोश दिखाई दे रहा है।

