Bihar News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान वे पटना के मरचा मरची रोड स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित संघ के प्रथम वर्ष विशेष कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का निरीक्षण करेंगे और वहां उपस्थित संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।
यह प्रशिक्षण वर्ग 24 मई से चल रहा है और इसका समापन 13 जून को होगा। मोहन भागवत इस दौरान शिविर की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और संघ के भावी विस्तार, संगठनात्मक दिशा और सामाजिक भूमिका पर विचार साझा करेंगे।
संघ प्रमुख 11 जून की शाम को बिहार से रवाना हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि उनके इस दौरे का उद्देश्य कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरना और उन्हें वैचारिक व सांगठनिक दृष्टि से मजबूत बनाना है।
गौरतलब है कि यह चुनावी वर्ष में मोहन भागवत का दूसरा बिहार दौरा है। इससे पहले मार्च माह में उन्होंने पांच दिनों तक बिहार के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया था, जिनमें तीन दिन उन्होंने मुजफ्फरपुर में बिताए थे।
भागवत के इस दौरे को संघ की गतिविधियों में तेजी और आगामी चुनावों को देखते हुए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।