Ranchi News : राजधानी रांची के टेनिस प्रेमियों के लिए गर्व की बात है कि शहर के उभरते टेनिस सितारे साहिल अमीन ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से झारखंड को गौरवान्वित किया है। झारखंड टेनिस एसोसिएशन और रांची जिमखाना क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झारखंड स्टेट क्ले कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप 2025 के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में साहिल ने जमशेदपुर के देव सिन्हा को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है।
फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें साहिल ने शॉर्ट सेट फॉर्मेट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3-4, 4-2, 4-1 से जीत दर्ज की। साहिल का यह प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
यह खिताब साहिल के लिए विशेष इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले उन्होंने जनवरी 2025 में आयोजित झारखंड स्टेट हार्ड कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप में भी जीत दर्ज की थी। इस प्रकार साहिल ने एक ही वर्ष में दोनों तरह की सतह (हार्ड और क्ले कोर्ट) पर खिताब जीतकर “झारखंड सुपर स्लैम टेनिस चैम्पियनशिप 2025” का गौरव हासिल किया।
सेमीफाइनल में साहिल ने धनबाद के रणवीर सिंह देव को सीधे सेटों में 4-1, 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी एकतरफा जीत ने पहले ही उनके मजबूत फॉर्म का संकेत दे दिया था।
गौरतलब है कि साहिल वर्तमान में झारखंड स्टेट के नंबर-1 रैंकिंग टेनिस खिलाड़ी हैं और लगातार जीत के सिलसिले को कायम रखते हुए राज्य में अपनी पहचान और मजबूती से बना रहे हैं। उनके खेल में जो निरंतरता और परिपक्वता देखने को मिल रही है, वह आने वाले समय में उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धियां दिला सकती है।
यह टूर्नामेंट 21 मई से 24 मई 2025 तक रांची जिमखाना क्लब में आयोजित किया गया था, जिसमें राज्य भर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

