Nalanda, Bihar Sharif : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और नालंदा क्षेत्र के विधायक श्रवण कुमार ने गुरुवार को जिले के वेन प्रखंड अंतर्गत अकौना पंचायत के जंघारो गांव में दो महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इन योजनाओं में छठ पूजा के लिए बनाए गए घाट की सीढ़ियां और एक ग्रामीण सड़क शामिल हैं।
मंत्री ने सबसे पहले छठ घाट पर 6 लाख रुपये की लागत से बनी नई सीढ़ियों का उद्घाटन किया, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं को त्योहार के समय काफी सुविधा मिलेगी। इसके बाद उन्होंने शिवनारायण प्रसाद के घर से दिनेश प्रसाद के घर तक 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित ईंट सोलिंग पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया। यह सड़क गांववासियों के लिए आवागमन में सुविधा का नया द्वार खोलेगी।
इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में अब जिला पथों की लंबाई पहले की तुलना में दोगुनी हो चुकी है, जो बताता है कि राज्य में सड़कों का जाल कितना तेजी से फैला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने “न्याय के साथ विकास” के सिद्धांत को जमीन पर उतारा है और हर वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है।
विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए मंत्री ने कहा, “बिहार में एक ऐसा परिवार है जो न तो राज्य का विकास देख सकता है और न ही बदलते बिहार के आत्मसम्मान को महसूस कर सकता है। विरोध की राजनीति उनके अंदर घर कर चुकी है, लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है और किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है।”
मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा वादों से अधिक काम पर विश्वास किया है। हर घर बिजली, शौचालय, नल-जल योजना, पक्की सड़कें-सभी कुछ “सात निश्चय योजना” के तहत किए गए वो काम हैं, जो आज बदलते बिहार के प्रतीक बन चुके हैं। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत किया और सरकार की विकास योजनाओं की सराहना की।