Jharkhand News: पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में स्थित प्रतिष्ठित RTC स्कूल के अनुसूचित जाति छात्रावास में शनिवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र सौरभ ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सौरभ आनंदपुर निवासी था और पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रह रहा था।
बताया गया है कि शनिवार की शाम सौरभ ट्यूशन से लौटने के बाद अकेले हॉस्टल आया था, जबकि उसके बाकी सहपाठी खेलने चले गए थे। जब रात में उसका रूममेट संतोष नाग वापस लौटा, तो कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दरार से झांककर देखने पर सौरभ का शव पंखे से लटका मिला।
इसके बाद दरवाज़ा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जयदीप लकड़ा और थाना प्रभारी अमित खाखा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। वहीं, छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि स्कूल प्रशासन समय पर ध्यान देता तो सौरभ की जान बचाई जा सकती थी।
यह घटना न केवल छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि किशोर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी एक बार फिर चिंता पैदा करती है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।