Jharkhand News: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार और नशापान के चलते सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला चैनपुर के छतरपुर के समीप का है, जहां एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज शाम छतरपुर के समीप उस वक्त हुई जब रातु गांव निवासी तीन किशोर – नवीन तिर्की (पिता राम लोहरा, उम्र 14 वर्ष), अंकेश लकड़ा (पिता अमृत लकड़ा, उम्र 15 वर्ष) और शशिंदर मुंडा (पिता जीतू मुंडा) – अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल से हर्रा निवासी अपने दोस्त से मिलकर चैनपुर लौट रहे थे। छतरपुर के समीप उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस को जानकारी दी और तीनों घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों किशोरों को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। चैनपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धर्मनाथ ठाकुर ने स्पष्ट रूप से कहा कि तीनों किशोर नशे की हालत में थे।
प्राथमिक उपचार के बाद, तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि चैनपुर पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चलाती रहती है और कई नशे में धुत लोगों के वाहनों को जब्त कर उनका चालान भी करती है, बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

