Ranchi News : झारखण्ड राज्य के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर सामने आया है। वर्ष 2025–26 के लिए सेना भर्ती रैली 22 अगस्त से 04 सितंबर 2025 तक राँची में आयोजित की जाएगी। इसी को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय ब्लॉक–ए स्थित सभागार में एक अहम बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर, डायरेक्टर Recruiting राँची कर्नल विकास भोला, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुधेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान रैली स्थल पर होने वाली तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। कर्नल विकास भोला ने कहा कि राँची जिले के युवाओं को सेना में अधिक से अधिक शामिल करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि रैली स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएं, जिनमें विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, 1.6 किमी रन एरिया की सुरक्षा, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस और विश्राम क्षेत्र की व्यवस्था प्रमुख हैं। उपायुक्त श्री भजन्त्री ने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
कर्नल भोला ने युवाओं से खास अपील करते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इसमें किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव नहीं चलता। उन्होंने युवाओं को दलालों से सावधान रहने की सख्त सलाह दी। उनके अनुसार, “यदि कोई उम्मीदवार अर्हता पूरी नहीं करता है, तो उसे किसी भी हालत में चयनित नहीं किया जाएगा। ऐसे में दलालों के झांसे में आने की आवश्यकता नहीं है।”
सेना भर्ती रैली को लेकर जिला प्रशासन और सेना अधिकारियों ने मिलकर एक ठोस कार्ययोजना बनाई है, ताकि किसी भी उम्मीदवार को किसी तरह की असुविधा न हो। रैली स्थल पर सुबह 4 बजे से मेडिकल टीम और सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय रहेगी। इस भर्ती रैली से झारखण्ड के युवाओं को न केवल रोजगार का अवसर मिलेगा बल्कि देश सेवा का सपना भी पूरा होगा।

