अपनी भाषा चुनेें :
Patna News: बिहार की राजनीति में सत्ता के गलियारों का केंद्र रहा 10 सर्कुलर रोड वाला आवास अब इतिहास बनने जा रहा है। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने आधिकारिक नोटिस के बाद इस बंगले को खाली करना शुरू कर दिया है। गुरुवार देर रात इस आवास से पिकअप वैन में सामान और पसंदीदा पौधों को ले जाते देखा गया। लेकिन इस ‘शिफ्टिंग’ ने बिहार से दिल्ली तक की सियासत में उबाल ला दिया है। कांग्रेस ने इसे केंद्र की भाजपा और बिहार की नीतीश सरकार की ‘विद्वेषपूर्ण’ राजनीति करार दिया है।
नीतीश कुमार से ऐसी उम्मीद नहीं थी; पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का तीखा हमला
राबड़ी देवी के आवास खाली करने की तस्वीरों पर कांग्रेस नेता और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत दुश्मनी का यह तरीका लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। पप्पू यादव ने भावुक होते हुए कहा, “लालू यादव और राबड़ी देवी दोनों राज्य के सीएम रहे हैं। वे लंबे समय से वहां रह रहे थे। अगर वे कुछ दिन और वहां रह जाते तो सरकार पर कोई पहाड़ नहीं टूट जाता। नीतीश कुमार जैसे मंझे हुए नेता से ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी।”
बीमार बुजुर्ग दंपति को परेशान करने की साजिश; कांग्रेस ने घेरा
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भी सरकार की इस कार्रवाई को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विपक्ष को खत्म करने और डराने की राजनीति करती है। राजपूत के अनुसार, लालू प्रसाद यादव अभी गंभीर रूप से बीमार हैं और हाल ही में उनका ऑपरेशन हुआ है। ऐसे कठिन समय में नियमों का हवाला देकर उन्हें घर से बेदखल करना एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और जदयू मिलकर संविधान और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को कमजोर कर रहे हैं।
नोटिस के बाद खाली हुआ बंगला; सामान समेटते दिखे कार्यकर्ता
बता दें कि 25 नवंबर को भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस थमाया था। सरकार का तर्क है कि नियमों के मुताबिक पद से हटने के बाद लंबे समय तक बंगला रखना उचित नहीं है। हालांकि, राजद समर्थकों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि जिन नेताओं ने बिहार को दशकों तक नेतृत्व दिया, उन्हें इस उम्र में इस तरह घर बदलना पड़ रहा है। फिलहाल, राबड़ी देवी अपने नए ठिकाने पर शिफ्ट हो रही हैं, लेकिन यह मामला आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है।
इस खबर को भी पढ़ें : राबड़ी देवी को सरकारी नोटिस, लालू परिवार पुराने बंगले पर अड़ा!

