Katihar : मनिहारी के जामवंत नगर बाघमारा स्थित मुख्यालय में मां जानकी धाम की स्थापना को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को आयोजित बैठक में संस्थापक राजेश गुरनानी की अध्यक्षता में आगामी 17 सितंबर को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर चर्चा हुई।
इस दिन श्री राम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा आचार्य विद्यासागर शास्त्री अटल जी के नेतृत्व में होगी। आयोजन की शुरुआत 14 सितंबर से अखंड हरिनाम संकीर्तन और प्रवचनों के साथ होगी। बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मौखिक स्वीकृति देकर शामिल होने की सहमति जताई है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारियां भी बांटी गई हैं, जिनमें गांधी यादव, जयकुमार सिंह, डॉ. भोला गुप्ता, लक्ष्मीकांत ऋषि और बजरंगी पासवान शामिल हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now