Ranchi News : रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में जाली नोटों के एक मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें एक मोबाइल दुकानदार की सतर्कता से पुलिस तक यह मामला पहुंचा। घटना 11 जून 2025 की है जब एक किशोर ग्राहक ने मोबाइल खरीदते वक्त दुकानदार को 500-500 रुपये के 7 नकली नोट दिए।
दुकानदार को नोटों की गुणवत्ता संदिग्ध लगी, जिस पर उसने तुरंत लोअर बाजार थाना को इसकी सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोर से पूछताछ की, जिसमें उसने खुलासा किया कि ये नोट उसके पिता सुभाष प्रसाद के पास से लाए गए हैं। किशोर की जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुभाष प्रसाद के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस को घर में छुपाकर रखे गए 500-500 रुपये के कुल 29 जाली नोट मिले, जिनमें से कई नोटों का सीरियल नंबर एक ही पाया गया, जिससे यह साफ हो गया कि ये नकली हैं और सुनियोजित ढंग से तैयार किए गए हैं। पूछताछ में सुभाष प्रसाद नकली नोटों के स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और कुल 37 जाली नोट (500 रुपये के) बरामद किए गए। सभी वस्तुएं और नकली नोट विधिवत रूप से जब्त कर लिए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि यह मामला जाली करेंसी के कारोबार से जुड़ा हो सकता है और इस दिशा में गहन जांच की जा रही है। लोअर बाजार थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
इस मामले ने एक बार फिर शहर में नकली करेंसी के खतरे की ओर इशारा किया है। पुलिस आम लोगों से अपील कर रही है कि लेन-देन के समय नोटों की सत्यता की जाँच जरूर करें और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें।

