Ranchi News : राजधानी रांची के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले इलाके हिंदपीढ़ी में कुछ दिन पहले हुई बर्बर मारपीट और गोलीबारी की घटना ने पूरे शहर को हिला दिया था। 21 जनवरी 2025 को इरशाद उर्फ अप्पू के साथ हुई बेरहमी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई थी। घटना के बाद से फरार चल रहे पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए इश्तेहार (पोस्टर नोटिस) चस्पा किया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी
हिंदपीढ़ी थाना कांड संख्या 06/25, दिनांक 23 जनवरी 2025 को दर्ज किए गए इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 191(2), 190, 126(2), 127(2), 61(2), 118(2), 109/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया है। इन धाराओं के अंतर्गत गंभीर अपराधों को शामिल किया गया है, जो कानून व्यवस्था के लिए चुनौती माने जाते हैं।
आरोपियों के नाम और ठिकाने
पुलिस द्वारा जारी इश्तेहार में जिन पांच लोगों को फरार घोषित किया गया है, वे सभी एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं। आरोपी इस प्रकार हैं:
- मो. असलम – पूर्व पार्षद
- मुन्ना उर्फ अकबर
- दिलावर उर्फ मुन्ना
- राजू उर्फ मो. अकबर
- आशिफ उर्फ आशिफ हुसैन
इन सभी का पिता लाल मोहम्मद और पता यारब लेन, मोहज़हिदनगर, थाना हिंदपीढ़ी बताया गया है।
इश्तेहार चिपकाए गए, अगला कदम कुर्की जब्ती
पुलिस ने बताया कि न्यायालय से मिले आदेश के बाद सभी आरोपियों के घर और कार्यालय, जिनमें पूर्व पार्षद मो. असलम का दफ्तर भी शामिल है, वहां इश्तेहार चस्पा किए गए हैं। यह कानूनी प्रक्रिया आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया में शामिल करने का अंतिम मौका माना जाता है।
अगर आरोपी तय समयसीमा में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो पुलिस कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू करेगी। इसका मतलब यह है कि पुलिस उनकी संपत्तियों को जब्त कर सकती है और उन्हें कानूनी रूप से भगोड़ा घोषित किया जा सकता है।
क्या है मामला
21 जनवरी को हिंदपीढ़ी में इरशाद उर्फ अप्पू नामक युवक को कुछ लोगों ने कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से पीटा था। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मारपीट की बर्बरता साफ नजर आ रही थी। वीडियो के आधार पर यह भी आरोप लगे कि इस दौरान फायरिंग भी की गई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।
पुलिस की विशेष टीम कर रही छापेमारी
पुलिस का कहना है कि सभी फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को भरोसा है कि सभी आरोपी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे और घटना को लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

