Advertisement
Jharkhand News: गुमला पुलिस अधीक्षक हारीश बिन ज़मां के निर्देश पर चैनपुर मुख्यालय एवं बेंदोरा में अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अल्बर्ट एक्का चौक, सोहन चौक, पीपल चौक और विभिन्न दुकानों व होटलों के साथ-साथ घरों में भी तलाशी ली गई।पुलिस ने शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली भारी मात्रा में महुआ को नष्ट किया। हालांकि, कई होटलों में छापेमारी के बावजूद एक भी शराब की बोतल नहीं मिली।इस अभियान में चैनपुर थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी, एएसआई नंदकिशोर कुमार और थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उत्पाद विभाग ने भी चैनपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया था। क्षेत्र में लगातार चल रहे इस तरह के अभियानों से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

