Jharkhand News: जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत मालकुड़ी और मटियाबांधी पंचायत के सचिव रहे सुनील महतो का शनिवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे हाल ही में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। गिरफ्तारी के बाद से ही वे अस्पताल में भर्ती थे, जहां किडनी और लीवर की गंभीर बीमारी से जूझते हुए उनकी मौत हो गई।
उनकी पत्नी कनक महतो ने प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि सुनील महतो पहले से ही गंभीर रूप से बीमार थे और झूठे आरोप में फंसाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई। कनक महतो ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए।
उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में गहराई से जांच कराई जाए और यदि उनके पति निर्दोष साबित होते हैं, तो इस पूरे प्रकरण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
मृतक पंचायत सचिव के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया गया है, ताकि मौत के कारणों को लेकर कोई संदेह न रहे। इस दुखद घटना ने न केवल उनके परिवार को झकझोर दिया है, बल्कि प्रशासनिक कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।