Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले तरहसी थाना क्षेत्र के ब्रहकुरवा गांव के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें डीजे गाड़ी की जोरदार टक्कर से बारातियों से भरी सवारी गाड़ी पलट गई। इस हादसे में चार बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच), डालटनगंज में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, मनातू प्रखंड के चुनका पसिया गांव से बारात सतबरवा प्रखंड के बोहिता गांव जा रही थी। बारातियों से भरी सवारी गाड़ी में लोग ऊपर और नीचे दोनों ओर बैठे थे। जैसे ही वाहन ब्रहकुरवा गांव के पास पहुंचा, डालटनगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार डीजे गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी गाड़ी पलट गई और ऊपर बैठे बाराती नीचे गिरकर वाहन की चपेट में आ गए।
हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान विकास सिंह (17), चंदन यादव (14), विकेश कुमार (22) और विशेष कुमार सिंह (15) के रूप में हुई है। सभी मृतक और घायल एक ही गांव व परिवार से ताल्लुक रखते हैं। घायलों में दीपक कुमार सिंह, कंचन कुमार सिंह, राहुल और अखिलेश प्रमुख रूप से शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही तरहसी और मनातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से पलटी हुई गाड़ी को सड़क से हटाया गया। दुर्घटना के बाद डीजे वाहन मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके कई सामान घटनास्थल पर मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि डीजे वाहन पांकी क्षेत्र का था।