रांची। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मति प्रतिदिन कराई जा रही है। इस क्रम में 28 मार्च 2025 को अनगड़ा में कुल-4, ओरमांझी में 2, सिल्ली में 1, बुंडू में 2, सोनाहातु में 4, राहे में 4 एवं तमाड़ में 4, कुल-21 चापानल की मरम्मती कराई गई। मालूूम हो कि चापानल मरम्मती की शिकायत जिला प्रशासन द्वारा बनाए अबुआ साथी के टॉल फ्री नं 9430328080 पर 24×07 पर आम नागरिक कर सकते हैं। शिकायत का जिला प्रशासन द्वारा त्वरित निष्पादन कराया जाता है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

