Jharkhand News: नाइजर में दो महीने पहले अगवा किए गए बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को भाकपा माले की महिला इकाई अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के नेतृत्व में लोगों ने कोडरमा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया।
बता दें कि दोदलो पंचायत के राजू महतो, संजय महतो, फलजीत महतो, चंद्रिका महतो और मुंडरो के उत्तम महतो का 25 अप्रैल को पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में अपहरण हो गया था। सभी मजदूर वहां केपीटीएल ट्रांसमिशन कंपनी में काम कर रहे थे। घटना को हुए अब दो महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक भारत सरकार की ओर से न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई है और न ही कोई सुराग मिला है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब किसी रसूखदार की बेटी का अपहरण होता है, तो आतंकियों तक से समझौता कर लिया जाता है। लेकिन गरीब मजदूरों की जिंदगी सरकार के लिए कोई मायने नहीं रखती।
प्रदर्शन में महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल थे। उन्होंने मंत्री अन्नपूर्णा देवी से सवाल किया कि वह कोडरमा की सांसद होते हुए भी अपहृत मजदूरों की रिहाई के लिए क्या कदम उठा रही हैं। परमेश्वर महतो, सरिता महतो, बदरुद्दीन शेख, मंजू देवी, गुलाव मंडल समेत कई लोगों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी को शर्मनाक बताया।