Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में तिब्बी (यूनानी) मेडिकल कॉलेज के नए भवन का शिलान्यास किया। यह कॉलेज अब नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) परिसर के पास करीब 10 एकड़ ज़मीन पर बनाया जाएगा। इस परियोजना पर 264 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
यह यूनानी कॉलेज पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पांच मंजिला इमारत में 200 बिस्तरों वाला यूनानी अस्पताल, वातानुकूलित 500 सीटों वाला सभागार, 150 छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था, आधुनिक प्रयोगशालाएं, और शिक्षकों व छात्रों के लिए आवासीय परिसर व छात्रावास भी होंगे।
अब तक यह कॉलेज पटना के कदमकुआं क्षेत्र में संचालित हो रहा था। नए भवन के निर्माण के बाद यह एनएमसीएच परिसर में स्थानांतरित हो जाएगा, जिससे इसका संचालन एक मॉडर्न कैम्पस से किया जा सकेगा।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस मौके पर कहा कि यूनानी चिकित्सा बिहार की संस्कृतिक विरासत का हिस्सा है। इस कॉलेज के माध्यम से न केवल उपचार के विकल्प बढ़ेंगे, बल्कि यह संस्थान देशभर के छात्रों के लिए यूनानी चिकित्सा का प्रमुख केंद्र बनेगा।
इस भवन का निर्माण कार्य 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है। निर्माण की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंपी गई है, और कार्य योजना व नक्शा पहले ही तैयार किया जा चुका है।