Jharkhand News: नक्सलियों के मंसूबों को करारा झटका देते हुए लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नेतरहाट थाना क्षेत्र के टूटापानी जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों ने आठ आईईडी बम, दो बंदूक, 269 जिंदा कारतूस, और भारी मात्रा में नक्सलियों से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की है।
इस अभियान की जानकारी देते हुए लातेहार के पुलिस अधीक्षक (SP) कुमार गौरव ने बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई नीचे दौना गांव में दो दिन पहले नक्सली कमांडर मनीष यादव के मारे जाने और कुंदन खरवार की गिरफ्तारी के बाद शुरू किए गए व्यापक अभियान का हिस्सा थी।
लातेहार के टूटापानी जंगल से नक्सलियों के इतने बड़े मात्रा में हथियार और बमों का मिलना किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को जन्म देता है। आठ आईईडी बम, दो बंदूकें और सैकड़ों जिंदा कारतूस यह संकेत देते हैं कि नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। यदि समय रहते यह जखीरा नहीं पकड़ा जाता, तो सुरक्षाबलों या आम नागरिकों को भारी नुकसान हो सकता था। यह बरामदगी न केवल सुरक्षा बलों की सतर्कता का परिणाम है, बल्कि यह भी बताती है कि नक्सली गतिविधियां अब भी सक्रिय हैं और उन पर निरंतर नजर रखना जरूरी है।
जंगल में छुपाए गए थे बम और हथियार
पुलिस जब टूटापानी के घने जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी, उसी दौरान ज़मीन में गहराई से छुपाए गए आठ शक्तिशाली IED बम बरामद हुए। इसके साथ ही दो बंदूक, 269 जिंदा गोलियां, बैटरी, वायर, नक्सली पोस्टर और कई अन्य विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई।
SP गौरव ने बताया कि नक्सलियों का मकसद सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई। बरामद बमों को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही विस्फोट कर सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा
एसपी कुमार गौरव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बल नक्सलियों के खिलाफ आगे भी तलाश अभियान जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा रही है और किसी भी तरह की नक्सली गतिविधि को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आत्मसमर्पण की अपील
एसपी ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर वे समाज की मुख्यधारा में वापस आ सकते हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकारी योजनाओं के तहत पुनर्वास, रोजगार और सुरक्षा की सुविधा दी जाएगी।