Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में चतरा जिले के नामचीन व्यवसायी और संवेदक सुबोध सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार को होटल के कमरे से उनका शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
सुबोध सिंह चतरा शहर के बाइपास रोड स्थित नगवां मोहल्ला के निवासी थे, जबकि उनका मूल गांव हंटरगंज प्रखंड के ढौलिया गांव में है। वे एक सफल कारोबारी और सरकारी ठेकों से जुड़े संवेदक थे। उनकी मौत की खबर चतरा में जैसे ही फैली, पूरे व्यापारिक समुदाय और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबोध सिंह होटल में अकेले ठहरे हुए थे। बुधवार सुबह जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो होटल प्रबंधन ने दरवाजा खटखटाया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो सुबोध सिंह मृत पाए गए।
फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर हर एंगल से जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
परिवार को जैसे ही सूचना मिली, वे तुरंत जमशेदपुर रवाना हो गए। अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट और मेडिकल निष्कर्ष पर टिकी हैं, जो इस रहस्य से पर्दा उठा सकेंगी।