Bihar News: ट्रेन यात्रियों के मोबाइल चोरी और साइबर फ्राॅड से जुड़े मामले में मुजफ्फरपुर रेल साइबर थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। केस के अनुसार, तीन आरोपी—सोनू कुमार, सुजीत कुमार और रौशन कुमार—यात्रियों के मोबाइल चोरी कर उनसे साइबर फ्राॅड तथा एटीएम से अवैध निकासी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
रेल साइबर थाना ने कांड संख्या 05/25 के तहत केस दर्ज किया और जांच में आरोपियों के आपराधिक इतिहास व घटनाओं की पुष्टि हुई। रौशन कुमार को 7 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि सोनू कुमार को 8 अक्टूबर को पकड़ कर जेल भेजा गया। तीसरे आरोपी सुजीत कुमार पहले से ही बेउर जेल में बंद है और उसे रिमांड पर लेने की तैयारी है।
पुलिस को मिले विडियो फुटेज में तीनों की पहचान हो गई है। उनके पास से जब्त मोबाइल फोन में बैंक लेन-देन के कई मैसेज मिले हैं जो साइबर फ्राॅड की पुष्टि करते हैं।
पुलिस का मानना है कि तीनों आरोपी अन्य रेल साईबर थाना मामलों में भी संलिप्त हो सकते हैं। पुलिस गिरोह के कनेक्शन और चोरी के मोबाइलों से जुड़े अन्य अपराधों की पड़ताल में जुटी है।

