Koderma News: कोडरमा के तिलैया डैम स्थित ग्रिज़ली विद्यालय में शनिवार को “मदर्स डांडिया बैश” का आयोजन हर्ष और उल्लास के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर पारंपरिक परिधान, संगीत की ताल और रंगीन रोशनी से झिलमिला उठा। विद्यार्थियों की माताओं ने गरबा और डांडिया की लय पर नृत्य कर समा बांध दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका सुनीता सेठ, शुभा कपसीमे, प्राचार्या अंजना कुमारी और नीरजा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से हुआ। प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि डांडिया उत्सव विद्यालय की परंपरा बन चुका है जो अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों के बीच सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।
गरबा व डांडिया में दिखी माताओं की ऊर्जा
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और अभिभावकों ने कई दिलचस्प प्रस्तुतियाँ दीं। ‘स्वागत गीत’ में काव्या, सान्वी, वार्तिका, जीविका और आदर्श ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साहिल और वंदना के निर्देशन में प्रस्तुत गरबा नृत्य और शांभवी के नेतृत्व वाले डांडिया समूह ने रंग जमा दिया।
रैंप वॉक, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट पेयर और गेम एक्ट जैसी प्रतियोगिताओं में माताओं ने अपनी प्रतिभा से चार चांद लगाए। रेशमा को ‘बेस्ट रिदम क्वीन’, माधुरी कुमारी को ‘डांडिया क्वीन’ का खिताब मिला जबकि खुशी को ‘बेस्ट कॉस्ट्यूम’ और पायल को ‘रैंप वॉक दीवा’ घोषित किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह, शालिनी सिन्हा और बनानी नियोगी का योगदान सराहनीय रहा। अंत में शिक्षिका फारिया सबा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह आयोजन अभिभावकों और विद्यालय परिवार के बीच संबंधों को और मजबूत बनाता है।

