Ranchi News: झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने उन्हें “24 घंटे के अंदर जान से मार डालने” की धमकी दी। इतना ही नहीं, उस व्यक्ति ने बातचीत के दौरान मंत्री के साथ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
यह घटना उस समय हुई जब डॉ. अंसारी नई दिल्ली में थे। वे अपने मंत्री सहयोगी हफीजुल हसन की तबीयत खराब होने की खबर मिलने पर उनका हालचाल लेने दिल्ली गए हुए हैं। वहीं से उन्हें इस धमकी भरे कॉल का सामना करना पड़ा।
डॉ. अंसारी ने बताया कि कॉल में धमकी देने वाला व्यक्ति लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था और अंत में 24 घंटे के भीतर जान से मारने की बात कही। इस गंभीर बात को नजरअंदाज न करते हुए उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी और कॉल करने वाले का नंबर भी शेयर कर दिया।
पुलिस ने मंत्री से मिली शिकायत और कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि कॉल करने वाला कोई असामाजिक तत्व हो सकता है या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश भी हो सकती है।
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक हस्तियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मंत्री इरफान अंसारी ने इस घटना को गंभीर और चिंताजनक बताया है और उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ कर कार्रवाई करेगी।
फिलहाल पुलिस कॉल ट्रेसिंग में जुटी है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला शख्स कौन है और उसका मकसद क्या था।