Ranchi News : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन और अग्रवाल युवा सभा की ओर से शनिवार को राजधानी रांची स्थित महाराजा अग्रसेन भवन सभागार में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सभा के स्थापना दिवस और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ। शिविर में कुल 201 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसे आयोजकों ने “201 मुस्कुराहटें और 201 नई उम्मीदें” की संज्ञा दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष रौनक झुनझुवाला ने कहा कि हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल, बारियातू रोड के सहयोग से आयोजित इस शिविर ने सेवा और समर्पण का एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है।
सभा के प्रवक्ता निर्मल बुधिया, अरुण पोद्दार और मीडिया प्रभारी सुमित महलका ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा करना था। रक्तदाताओं के योगदान से शिविर को सफल बनाया गया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया।
इसके अलावा, सभा ने सिनर्जी ग्लोबल हॉस्पिटल और लाइफ केयर हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया, जिसमें 110 से अधिक लोगों ने जांच कर लाभ उठाया। शिविर में रमेश खेमका, मनोज ढांढनिया, विशाल पाटोदिया, राहुल अग्रवाल, आशुतोष खेतान समेत कई पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

