Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज रांची स्थित उनके आवासीय कार्यालय में ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मेजर जनरल अरुण राजेश मोगे (विशिष्ट सेवा मेडल) जो डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता कमिटी के वाइस चेयरमैन भी हैं और मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर (विशिष्ट सेवा मेडल), जो 23 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी हैं, मौजूद रहे।
मुलाकात के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इस वर्ष जुलाई माह में जमशेदपुर में आयोजित होने जा रही प्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। यह प्रतियोगिता भारतीय सेना के तत्वावधान में आयोजित की जाती है और देश की सबसे पुरानी तथा प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है।
अधिकारियों ने बताया कि डूरंड कप के माध्यम से खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ सैन्य और नागरिक समाज के बीच सौहार्द्र और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया जाता है। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और इसमें सम्मिलित होने के विषय में सकारात्मक संकेत दिया।