Ranchi News : लोअर बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार को कांटाटोली चौक के पास कार्रवाई करते हुए दो पशु तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने 9 गाय, 2 बछड़े और एक पिकअप वाहन बरामद किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए आरोपितों को मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय मकसूद आलम (पिता राशिद आलम, थाना नोखा, जिला रोहतास, बिहार) और 19 वर्षीय फैजु प्यादा (पिता सिराजु प्यादा, रेल पार्क कुरैशी मोहल्ला, थाना आसनसोल, जिला वर्द्धमान, पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों पशुओं को अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे।

इस मामले में लोअर बाजार थाना कांड संख्या 195/2025, दिनांक 14.08.2025, धारा 317(5) बीएनएस एवं 12 झारखंड बॉवाइन एनिमल प्रिवेंशन ऑफ स्लॉटर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में रणीविजय शर्मा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोअर बाजार, सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण कुमार, सहायक उप निरीक्षक श्यामजी शर्मा और लोअर बाजार थाना का विशेष बल शामिल था। टीम ने मौके पर पहुंचकर तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ सभी पशुओं को सुरक्षित कब्जे में लिया और उन्हें उचित देखरेख के लिए भेज दिया।

