Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां परसही गांव के भगनटोला इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय सुलेखा देवी के रूप में हुई है, जो सदर थाना क्षेत्र के गौरीखाड़ गांव की निवासी थीं। बताया जा रहा है कि सुलेखा देवी का मायका भगनटोला में है और वह कुछ दिनों पहले ही मायके आई थीं।
मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में एक महिला का शव पड़ा देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। शव की पहचान सुलेखा देवी के रूप में हुई और तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनास्थल से एक चटाई और कुछ खाने-पीने की वस्तुएं बरामद की गई हैं, जिससे संदेह जताया जा रहा है कि महिला की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई होगी। खास बात यह है कि मृतका का पति सत्येंद्र उरांव कथित रूप से नक्सली है, जिससे हत्या के पीछे कई संभावित एंगल की जांच की जा रही है।
परिजनों का कहना है कि सुलेखा देवी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, इसलिए यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर उसकी हत्या किसने और क्यों की। पूरे गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है।
इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही हत्या के पीछे की वजह और अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्यों को जुटाने और लोगों से पूछताछ करने में लगी है। हत्या के पीछे निजी रंजिश, नक्सली कनेक्शन या किसी अन्य वजह की आशंका जताई जा रही है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।